- वन विभाग मना रहा वन्य जीव प्राणी सप्ताह, विभागीय अधिकारी कर रहे गोष्ठी
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: वन प्रभाग की राजगढ़ रेंज के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाते हुए क्षेत्र के गांव में गोष्ठी कर ग्रामीणों को वन्य जीवों से बचाव के सुझाव दिए।
बिजनौर वन प्रभाग की राजगढ़ रेंज के अधिकारी व कर्मचारी एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य जीव प्राणी सप्ताह मना रहे हैं। जिसके तहत वन विभाग के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजगढ़ रेंज हरीश मेहता एवं वन दरोगा अनिल सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के वन रक्षक आदि क्षेत्र के ग्राम इनायतपुरा पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर वन्य जीवों से बचाव के उपाय बताए। साथ ही इस सम्बन्ध में जानकारियां देने वाले पम्फ्लेट आदि भी ग्रामीणों में वितरित किए। वन अधिकारी हरीश मेहता ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार के होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। ऐसे में सर्तकता बरतते हुए ग्रामीणों को अपने पालतू कुत्तों को बांध कर रखना चाहिए। कारण यह कि गुलदार कुत्तों पर जल्दी आकर्षित होकर हमला करता है।
साथ ही उन्होंने आवारा कुत्तों को गांव से दूर भगाने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में गुलदार के होने की आशंका जतायी जा रही है, वहां के किसान व मजदूर खेतों पर अकेले आवागमन न करें और सिर से ऊंची लाठी अपने साथ रखें। अपने पशुओं को रात्रि के समय खुले में न छोड़े।
इस अवसर पर वीर सिंह, अजयपाल सिंह, नागेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह, परवीन सिंह, राहुल सिंह, गौरव सिंह, घसीटा सिंह, ओमकार सिंह, जोगेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, गिरीराज सिंह, दिनेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।