- बामुश्किल नशे में धुत कार चालक को नाले से निकाला बाहर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आबूलेन बाजार में हाल ही में नशे में धुत स्कार्पियो सवार युवकों ने गाड़ी से गुब्बारे बेचने वाले को रौंद डाला था। ऐसे ही एक कई युवक शराब के नशे में फॉर्च्यूनर गाड़ियों की रेस लगाने लगे। नशे के चलते एक युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित आबूनाले में जा गिरा। बामुश्किल नशे में धुत चालक को निकाला गया। सदर बाजार क्षेत्र चाट बाजार आबूलेन निवासी अंकित भटीजा पुत्र संजय भटीजा का आबूनाले स्थित चाट बाजार के सामने सिंधी मेडिकल स्टोर है।
मंगलवार रात अंकित भटीजा फॉर्च्यूनर कार से और उसका दोस्त दूसरी फॉर्च्यूनर कार से आपस में रेस लगाने लगे। अंकित शराब के नशे में धुत था। दोनों ने चाट बाजार के सामने आबूनाले के किनारे सड़क पर फॉर्च्यूनर को तेज स्पीड से दौड़ाते हुए आपस में रेस लगानी शुरू कर दी। जिसके चलते अंकित ने फॉर्च्यूनर को तेजस्पीड से दौड़ाते हुए दूसरी फॉर्च्यूनर से आगे निकलने का प्रयास किया।
फॉर्च्यूनर की स्पीड इतनी तेज थी कि अंकित शराब के नशे के चलते गाड़ी सहित नाले में जा गिरा। बामुश्किल अंकित शराब के नशे में गाड़ी से बाहर निकला। उधर, पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस घायल अंकित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन गनीमत रहीं कि अंकित की जान बच गई।
जिस तरह से फॉर्च्यूनर सीधे नाले में गिरी तो देखने वाले यह कहते सुने गये कि शुक्र है कि चालक सुरक्षित बच गया। पुलिस ने क्रेन से गाड़ी को निकलवाया। बताते हैं कि इससे पहले भी अंकित नशे में मॉल रोड पर स्थित टैंक पर कार चढ़ा दी थी।
बिना अनुमति जनसभा करने के मामले में पूर्व विधायक योगेश वर्मा दोषमुक्त
मेरठ: न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए नदीम अनवर ने बिना अनुमति के जनसभा करने के आरोप में आरोपी पूर्व विधायक योगेश वर्मा को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया है। पूर्व विधायक योगेश वर्मा के अधिवक्ता विरेन्द्र कौशिक ने बताया कि थाना मवाना में वादी मुकदमा एसआई नंद किशोर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह 30 जनवरी 2017 को अन्य पुलिस कर्मियों के साथ देखरेख शांति व्यवस्था बनाने के लिए चेकिंग कर रहा था
तो उसे मुखबिर से सूचना मिली कि तौलियों वाला कुआं मोहल्ला मुन्नालाल मवाना में बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा बिना अनुमति के जनसभा कर रहे हंै। वादी मुकदमा जब मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि वह मंच बनाकर झंडे बैनर के साथ लोड स्पीकर लगाकर बिना अनुमति के अन्य व्यक्ति एकत्र कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिये जनसभा कर रहा था, जिसके बाद पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
न्यायालय में आरोपी के अधिवक्ता ने कहा कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है और निर्दोष होने के न्यायालय में सबूत पेश किये। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर तथा पत्रावली पर मौजूद साक्ष्य को देखकर आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया।
स्क्रैप कारोबारी से लाखों की ठगी
मेरठ: लोहिया नगर थाना के जामिया रेजीडेंसी निवासी स्कै्रप कारोबारी से करीब 65 लाख की ठगी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोप है कि माल मांगने पर उसके साथ मारपीट की गयी। पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित कारोबारी मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। पीड़ित कारोबारी जावेद पुत्र जुम्मा खान ने बताया कि उसके यहां काम करने वाले आसिफ ने उसकी मुलाकात मोदीनगर निवासी जावेद से करायी।
जावेद ने उसको बताया कि बिहार के अररिया में सरिये का एक कारखाना है उसमें स्क्रैप मौजूद है। पिछले साल 17 दिसंबर को वह जावेद के साथ बिहार के अररिया चला गया। वहां उसकी मुलाकात बबलू कुमार भगत से करायी। भगत ने उसको कारखाने में स्क्रैप दिखाया। सारे माल का सौदा 75 लाख में तय हो गया। जावेद ने बताया कि सौदा तय होने के बाद उसने कुल 33.55 लाख का भुगतान भगत को कर दिया, लेकिन इस पेमेंट की एवज में जो उसको माल दिया गया उसकी कीमत सिर्फ 15 लाख थी। जावेद ने बताया की इस साल उसके पिता का इंतकाल हो गया।
वह माल नहीं उठा सका। न ही वह बिहार गया। इसका फायदा बबलू भगत ने उठाया। उसकी नियत में खोट आ गया और उसने अमानत में ख्यानत करते हुए सारा माल किसी अन्य को बेच दिया। जब उसको यह बात पता चली तो वह अररिया पहुंचा और बबलू भगत से तकादा किया। इस पर वह मारपीट करने लगा और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से मदद की गुहार लगायी है।