जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस वार्षिक खेलकूद दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव एक साथ मनाए गए। ज्ञातव्य है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी और इस समय संगठन में 1252 केंद्रीय विद्यालय देशभर में हैं जबकि तीन केंद्रीय विद्यालय विदेश में हैं। 14.5 विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं केंद्रीय विद्यालयों को देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी विद्यालयों में गिना जाता है ।
आज प्रार्थना सभा में इस बहुरंगी, बहुआयामी दिवस की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के बच्चों के द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालने के साथ हुई तत्पश्चात विद्यालय के चारों सदनों शिवाजी टैगोर अशोक एवं रमन के बच्चों ने एक लय और ताल के साथ सुंदर मार्च पास्ट किया मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मेजर अंकित भीष्म को इन बच्चों ने सलामी दी तथा खेल भावना के साथ खेलने की शपथ लेते हुए मशाल प्रज्वलित करके विद्यालय के प्रांगण में चक्कर लगाया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें विभिन्न प्रकार के गायन एवं नृत्यों का मनोहारी प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तुरंत पश्चात वार्षिक खेलकूद दिवस की गतिविधियां शुरू हुई जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मेंढक दौड़ केला दौड़ तथा सेक रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया इन बच्चों के प्रदर्शन को देखकर दर्शक बच्चों ने इनका जी भर कर उत्साहवर्धन किया वार्षिक खेलकूद दिवस में विद्यालय में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर एवं 15 सौ मीटर की दौड़ आयोजित की गई साथ ही साथ लंबी कूद खो खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
वर्ष पर्यन्त चली सांस्कृतिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों के विजेता बच्चों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक दिए गए उच्चमाध्यमिक विभाग में पूरे वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर रमन हाउस को विजेता घोषित किया गया जबकि शिवाजी हाउस को द्वितीय स्थान मिला तथ टैगोर हाउस तृतीय रहा। जबकि प्राथमिक विभाग में अशोका हाउस प्रथम रहा। मेंढक दौड़, केला दौड़ एवं सेक रेस के बच्चों को मुख्य अतिथि मेजर अंकित भीष्म के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व आमंत्रित अतिथियों डॉ अतुल अग्रवाल राजीव कपिल, अजय कुमार, नरेंद्र वर्मा, बेबी रानी वर्मा व प्राचार्य अरविंद कुमार आदि ने पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि अंकित भीष्म ने बच्चों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों के शरीर एवं मन तथा मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है तथा उनमें जीवन जीने की कला भी विकसित होती है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार कहा कि आज का दिन विद्यालय के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है तथा बच्चों ने जिस मेहनत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है वह प्रशंसनीय है।
विद्यालय में पधारे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों में जिम्मेदारी की भावना का विकास किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेलकूद से इसे बढ़ावा मिलता है। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन क्रीड़ा शिक्षक किशन सिंह राणा के संयोजन में हुआ। आज की प्रतियोगिताओं व गतिविधियों में विद्यालय के लगभग 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उन शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए जिन्होंने गत वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में शत—प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया था जिनमें मुख्य रूप से डॉ बीके पांडे, अचला गर्ग, प्रियंका सिंघल, डॉ वंदना सैनी, सीमा केसरी, प्रवेश कुमार, हरेंद्र कुमार, हरीश चंद्र भट्ट, घनश्याम बादल, रीता सिंह, भावना शर्मा, इंदु किरण व बिनीता सिंह आदि शामिल थे। संगीत निर्देशन शाल्वी गुप्ता का रहा जबकि मंच संचालन प्रियंका सिंघल ने किया।