Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनि:शुल्क चेकअप कैंप लगाकर की महिलाओं की जांच

नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाकर की महिलाओं की जांच

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के चेकअप कराने में लोगों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। क्योंकि कई प्रकार की बीमारियां आजकल देखने को मिल रही है। लेकिन, जब महिलाओं को इस प्रकार के टेस्ट फ्री हो तो उससे अच्छी बात क्या होगी। ग्लोबल पैथ केयर सेंटर संचालक तरुण तोमर ने नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाकर महिलाओं को भैया दूज का उपहार दिया।

चेकअप कैंप में शुगर, थायराइड, कैल्शियम जैसी ब्लड की जांच को नि:शुल्क किया गया। इतना ही नहीं चलने फिरने में असमर्थ महिलाओं के लिए घर में सैंपल लाने की सुविधा भी दी गई। ग्लोबल पैथ केयर सेंटर संचालक तरुण तोमर ने बताया कि भाई दूज एवं रक्षाबंधन के पावन दिन पर वह महिलाओं के लिए इस तरह के नि:शुल्क शिविर लगाकर फ्री जांच करते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस शिविर में लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिविर से जहां महिलाओं को फायदा मिलता है वहीं इसमें वहन होने वाला खर्चा भी वह स्वयं उठाते हैं। इस अवसर पर डॉ हरीश गिरी, डॉ. अरूण तोमर, लैब टेक्नीशियन मेहराज खान, विकास गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments