Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurचेसिस नंबर बदलकर बसों को बेचने वाला गिरोह पकड़ा

चेसिस नंबर बदलकर बसों को बेचने वाला गिरोह पकड़ा

- Advertisement -
  • पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया, तीन अभी तक हैं फरार

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: कुतबशेर थाना पुलिस ने अनफिट बसों के चेसिस, इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर बेचने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 बसें और औजार बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी संभागीय परिवहन विभाग से बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर बेच देते थे। जनपद में और भी इसी प्रकार की बसें संचालित किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।पुलिस मामले के तीन फरार आरोपियों को तलाश कर रही है।

सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कुतुबशेरथाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांधी पार्क और बेहट अड्डे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम शानू निवासी हसनपुर चुंगी कोतवाली सदर बाजार, मोहम्मद अहमद निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर और गुलनाज निवासी मोहल्ला महाजनान कोतवाली बेहट बताए।

एसपी सिटी के मुताबिक तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छह बसें और फर्जी नंबर प्लेट, इंजन एवं चेसिस नंबर बदलने में इस्तेमाल होने वाले औजार एक गरेंडर मशीन, एक हथौड़ी, आठ बिट लोहा, तीन छैनी, एक सुम्बी बरामद की।एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संभागीय परिवहन विभाग की ओर से अनफिट घोषित बसों को खरीद लेते थे।

ऐसी बसों पर उन बसों का नंबर डाल देते थे जिन्हें विभाग की ओर से फिटनेस सर्टीफिकेट मिल जाता था। खटारा हो चुकी इन बसों को काटने के बाद आरोपी उनके इंजन व चेसिस नंबर बदलकर अनफिट बस पर फर्जी नंबर प्लेट डालते थे। इसके बाद विभाग से फिटनेस का सर्टीफिकेट लेकर बेच दिया जाता था।

एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपी अफजाल अहमद पिलखनतला, राजेश निवासी जनकपुरी और अब्दुल कय्यूम निवासी ढोलीखाल की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर अन्य बसें बरामद की जाएंगी।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अन्य बसे भी चल रही है। ऐसे में सवाल यह है कि संभागीय परिवहन विभाग किस आधार पर फर्जी चेसिस और इंजन नंबर वाली बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट दे देता था। जांच में कई और लोगों के नाम सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments