- रामा कॉलेज के शिक्षा विभाग में वर्कशाप का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: रामा इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन किरतपुर के अध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा सूक्ष्म शिक्षण(माइक्रो टीचिंग) विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ बीएड प्रवक्ता निखिल भारद्वाज ने प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से किया। वर्कशॉप के मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष डा. रवीश कुमार ने बीएड एवं डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को बताया कि सूक्ष्म शिक्षण द्वारा एक कुशल अध्यापक कैसे तैयार किया जाता है।
उन्होंने सूक्ष्म शिक्षण का इतिहास, विकास, सूक्ष्म शिक्षण चक्र एवं सूक्ष्म शिक्षण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न कौशलों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अन्त में बीएडसह कार्डिनेटर मंजू जैन ने अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर रोहित चौधरी, प्राचार्य डा. डबलेश कुमार, यशपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।