Thursday, March 28, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarभाजपा जिला महामंत्री ने निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर और सड़क का निरीक्षण किया

भाजपा जिला महामंत्री ने निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर और सड़क का निरीक्षण किया

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर और सड़क का निरीक्षण किया है। अपर रोड पर बनाई जा रही सीसी सड़क और भूरे की खोल के बाहर लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर को लेकर व्यापारियों को शिकायत थी। जिस पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने व्यापारियों के आग्रह पर और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर किया। भूरे की खोल के बाहर रखे गए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है।

व्यापारी भूरे की खोल में नाले पर ट्रांसफार्मर के पिलर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। आज व्यापारियों की शिकायत पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ऊर्जा निगम के एसडीओ कमल राज नेगी, जगदीप कुमार और अवर अभियंता नीरज सैनी, जॉनी कुमार को भी मौके पर बुला लिया। मौके पर इकट्ठा हुए सभी व्यापारियों का पक्ष सुनने के बाद भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मर का निर्माण सभी व्यापारियों की सहमति से किया जाएगा। जैसा सभी बाजार के व्यापारी चाहते हैं।

उसी तरीके से ट्रांसफार्मर का निर्माण होगा और नाले में किसी प्रकार का कोई पिलर नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही अपर रोड की सीसी सड़क का भी निरीक्षण किया। व्यापारियों ने शिकायत की कि कई जगह ठेकेदार द्वारा लीकेज को बंद न करके सड़क बना दी गई है। जिस पर मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीसी पांडे और जेई शिवानी सैनी सीसी रोड की क्वालिटी और तकनीकी दृष्टि से निर्माण के बारे में जानकारी ली गई।

भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के सहायक और अवर अभियंता से कहा है कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक उच्च क्वालिटी और अच्छी तकनीकी से निर्माण चाहते हैं। इसीलिए निर्माण में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। ठेकेदार को हिदायत दी गई कि कि सड़क निर्माण का कार्य भी व्यापारियों की सहमति से किया जाए। सड़क निर्माण के संबंध में किसी भी व्यापारी या व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राहुल शर्मा, भाजपा नेता संजय त्रिवाल, पार्षद और शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल बृजवासी, किशन बजाज, प्रदीप कालरा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नय्यर, राजेन्द्र जैन, विशाल गोस्वामी, विकास तंत्रिवाल, मोहन गोस्वामी, चिराग कीर्तिपाल, चंद्रकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments