Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

पारदर्शिता से मतदाता सूची का कराएं प्रकाशन: एसडीएम

  • निकाय चुनाव: मवाना तहसील में एक नगरपालिका एवं छह नगर पंचायत शामिल
  • 65 मतदान केंद्र एवं 186 पोलिंग बूथ तैयार, दावे-आपत्ति का निस्तारण पूरा

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: निर्वाचन चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी निकाय चुनाव को लेकर तहसील स्तर पर एसडीएम अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में प्रयोग होने वाली नयी मतदाता सूची का शुक्रवार शाम प्रकाशन पारदर्शिता के साथ परिपूर्ण करा दिया है।

बता दे कि मवाना तहसील में एक नगरपालिका एवं छह नगर पंचायत स्तर पर चुनाव होना है। नगरपालिका एवं नगर पंचायत में होने वाली वोटिंग को लेकर उम्मीदवारों ने 12 नवम्बर को मतदाता सूची पर अपने-अपने दावे एवं आपत्ति दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर एसडीएम स्तर पर सभी का निस्तारण पूरा करने के बाद देर रात सूची का प्रकाशन कर सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत ईओ को सोंप दी है।

आफलाइन से लेकर आनलाइन आई आपत्ति-दावे

मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर बीएलओ बारिकी से उक्त कार्य में तेजी से जुटे होने के बाद एसडीएम अखिलेश यादव ने पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची का प्रकाशन करा दिया है। 12 नवंबर तक मवाना तहसील में एक नगरपालिका एवं छह नगर पंचायत से आॅफलाइन कुल 3600 दावे एवं 3177 आपत्ति आई थी। जबकि आनलाइन 1064 दावे-आपत्ति दर्ज किये गये थे। वही 33 का संशोधन किया गया था। अभी अध्यक्ष एवं सभासद पद पर आरक्षण नही हो पाया है।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन का किया पालन

चुनाव आयोग ने 18 नवम्बर तक सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची के प्रकाशन करने के आदेश दिए गये थे। इसी क्रम में एसडीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तहसील अंतर्गत आने वाली नगरपालिका के साथ हस्तिनापुर, बहसूमा, फलावदा, किठौर, शाहजहांपुर, परीक्षितगढ़ की मतदाता सूची का पारदर्शिता के साथ प्रकाशन करा दिया है।

26 12

चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई हैं। चुनावी मैदान में किस्मत अजमाइश कर संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करने में जुटे है तो वही सीटों पर आरक्षण नही हो पाया है। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

एसडीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर हेड लिपिक अरुण कुमार एवं तहसीलदार आकांक्षा जोशी के नेतृत्व में बीएलओ द्वारा सूची का सत्यापन सही मिलने पर हेड लिपिक अरुण कुमार ने बताया कि मवाना तहसील में एक नगरपालिका एवं छह नगर पंचायत आती है। नगरपालिका एवं छह नगर पंचायत की सभी मतदाता सूची के प्रकाशन करने के बाद नगरपालिका एवं नगर पंचायत ईओ को सौंप दी है।

65 मतदान केंद्र, 186 पोलिंग बूथ तैयार

एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि तहसील अंतर्गत 65 मतदान केंद्र, 186 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। सभी बूथों पर 186 बीएलओ को भी तैनात किए जाने की जिम्मेदारी दी है। चुनाव में सुरक्षा दृष्टि से पुलिस प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की सूची तैयार कर ली गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img