Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

घोसियावाला मंदिर में नशेड़ी ने लगा दी आग, गिरफ्तार

  • सीओ व कोतवाल ने किया मौका का मुआयना

जनवाणी संवाददाता |

शेरकोट: गांव घोसियावाला में किसी शरारती तत्व ने गांव में स्थित एक शिव मंदिर व चामुंडा स्थल पर रखी मूतियों व धार्मिक ग्रंथ को आग लगा दी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए। थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करते हुए जले हुए तस्वीरों व धार्मिक ग्रंथ को वहा से हटवाया। पुलिस ने इस घटना के आरोपी एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक मंदबुद्धि बताया जाता है।

20 17

थाना क्षेत्र के ग्राम घोसियावाला में शनिवार की तड़के किसी शरारती तत्व ने गांव में स्थित शिव मंदिर व चामुंडा में रखी देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित व तस्वीरों सहित धार्मिक ग्रंथ रामायण सहित आदि वस्तुओं को एक जगह इकट्ठा कर उन्हें शिवलिंग पर रख उनमें आग लगा दी।

जब ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर व चामुंडा पर गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। धीरे-धीरे यह खबर पूरे गांव में फैल गई और देव स्थल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उधर सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, एसओ शेरकोट अनुज तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कर खंडित मूर्ति व जली अधजली तस्वीरों को उठाकर थाने ले गई।

एसओ का कहना है कि गांव की शांति को भंग नही करने दी जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार का कहना है कि इस घटना के आरोपी ग्राम हाफिजाबाद निवासी सलमान पुत्र शाहरुख को पकड़ा गया है। आरोपी मंदबुद्धि है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। उधर एसपी डा धर्मवीर सिंह ने भी मामले में आरोपी के गिरफ्तार होने की बात कहीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img