जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज जौहड़ी पर शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम शकुंतला गौतम ने दो दिवसीय बालिका शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण से आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे है। जौहड़ी के निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा के बूते जहां देश विदेश में नाम रोशन किया है। वहीं जनपद का भी गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ना होगा। बेटियां सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा।
बेटियों को एक मुकाम हासिल कराने के लिए डॉ राजपाल सिंह का योगदान सराहनीय है। यहां प्रशिक्षण लेकर बेटियों ने स्वावलंबन की दिशा में भी सशक्त कदम बढ़ाए हैं। आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अग्रता हासिल कर रही है।
इस दौरान उन्होंने निशाने भी लगाए। निशानेबाजों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रेंज संस्थापक डॉ राजपाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, खेलो इंडिया कोच अमोल प्रताप सिंह, साई कोच नीतू श्योराण, फारूक अली, कपिल शर्मा, रहीस मलिक, सोहनलाल प्रधान, रविदत्त शर्मा, महबूब पठान, कृष्ण प्रजापति आदि मौजूद रहे।
इन्होंने बनाई बढ़त
एयर पिस्टल सब यूथ वर्ग स्पर्धा में तनु सौलंकी बागपत, निक्की धुन बागपत प्रथम, खुशी स्वामी बागपत, आरजू बागपत द्वितीय रही। सब जूनियर वर्ग स्पर्धा में अदिति तोमर जौहड़ी, अक्षिता सौलंकी जिवाना प्रथम, कनिका तोमर बड़ौत, ईशा तोमर द्वितीय, जूनियर वर्ग स्पर्धा में खुशी तोमर मलकपुर, आकांक्षा खत्री बागपत प्रथम, मीनू प्रजापति जौहड़ी, निदा हसन बागपत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार को होंगें।