- छात्राओं ने ग्राम शाहपुर में जाकर चलाया अभियान
- पोस्टर के माध्यम से पराली नहीं जलाने का आह्वान किया
जनवाणी संवादाता
नजीबाबाद: मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज की भारत स्काउट एवं गाइड की छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से पराली जलाने के दुष्प्रभाव से किसानों को जागरूक किया।
शुक्रवार को छात्राओं ने ग्राम पंचायत खैरूल्लापुर उर्फ शाहपुर में गाइड प्रभारी शिक्षिका हेमलता गुलेरिया के निर्देशन में जाकर किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।
छात्राओं ने किसानों के घर घर एवं खेतों में जाकर पोस्टर के माध्यम से बताया कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है और इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है खेतों में मौजूद भूमिगत कृषि मित्र कीटाणु व सूक्ष्म जीव मर जाते हैं और धरती की उत्पादन क्षमता कम होने के साथ-साथ फसलों को तरह-तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं।
छात्राओं ने बताया कि फसलों पर शत्रुओं कीटो का प्रभाव पड़ जाता है किसानों ने छात्राओं के इस अभियान की सराहना की। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या शोभा वर्मा ने भारत स्काउट एवं गर्ल्स गाइड द्वारा चलाए गए इस कार्य की सराहना की।