Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

खुशखबरी: अब बच्चे और बुजुर्ग भी कर सकते हैं हज यात्रा

  • कोरोना के बाद लग गई थी पाबंदी, अब हटाया प्रतिबंध

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इस वर्ष आयोजित होने वाले हज के लिए बुजुर्ग व बच्चों को हज यात्रा पर जाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस फरमान के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी हज यात्रा पर जा सकते हैं। मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। वर्ष 2020 में कोरोना के चलते भारत से जाने वाले 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों एवं 12 साल से कम आयु के बच्चों के हज यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। तीन साल बाद अब इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इस संबंध में मदरसा जामिया मदनिया के नायाब मोहतमिम कारी अफ्फान ने बताया कि इस बंदिश के कारण देश भर से हजारों की संख्या में बुजुर्ग हज यात्रा से वंचित हो रहे थे,

लेकिन अब इस आदेश को वापस ले लिया है, जोकि एक अच्छा फैसला है। यात्रा पर से प्रतिबंध हटने के बाद अब इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि भले ही इस बार भी हज यात्रा पर अभिभावक बच्चों को हज यात्रा पर ले जाने से परहेज करें, लेकिन बुजुर्गों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है। शहर काजी प्रो. जैनुस साजेदीन सहित कई अन्य उलेमाओं ने इस फैसले की प्रशंसा की करते हुए कहा कि जिस वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया था वो भी जरूरी था, लेकिन अब चूंकि कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो गया है इसी कारण से यह प्रतिबंध हटाना भी सही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img