जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: थाना खेकड़ा क्षेत्र के गांव रटौल में गुरूवार की रात चोरों ने शटर उखाड़कर एक किराने की दुकान से नकदी समेत लाखों रूपये का माल साफ कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस चौकी पर अज्ञात में तहरीर दी है। पुलिस चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
गांव रटौल के मेनबाजार में सोनू पुत्र ओमी की किराने की दुकान है। बताया गया है कि सोनू विवाह शादी आदि के लिए नोटो की माला भी बनाता है। गुरूवार को देर शाम रोज की भाँति दुकान बंद करने के बाद वह घर चला गया था। रात्रि में चोरों ने किसी समय दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान से एक लाखकी नकदी समेत करीब उेढ़ लाख रुपये का सामान साफ कर दिया।
दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार के अनुसार चोर एक लाख रुपये की दो मालाएं, 20 हजार रुपये कीमत के ड्राई फ्रूट व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
पता चलने पर अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना पर रोष किया और कहा कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में चोर भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस चौकी पर तहरीर देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाया जा रहा है और उन्हेंं शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।