Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

‘सरकार ने नई पेंशन योजना में बुढ़ापे का सहारा छीनकर थमा दिया कटोरा’

  • आयकर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयकर भवन में आयोजित किया गया देश-प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बुधवार को आयकर भवन भैंसाली ग्राउंड, मेरठ में नई पेंशन योजना हटाने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें इनकम टैक्स एम्पलॉय फेडरेशन (केद्रीय मुख्यालय), नई दिल्ली से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड अजय तिवारी व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव कामरेड रूपक सरकार ने नई पेंशन योजना को तुरंत वापस लेने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करते हुए कहा कि नई पेंशन से कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।

बुढ़ापे का सहारा पेंशन छीन सरकार ने हाथ में कटोरा थमा दिया है। नई पेंशन का कोई भविष्य नहीं है, यह एक धोखा है। का. अजय तिवारी ने 21 मई को देश प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जूलूस निकाले जाने के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों पदाधिकारियों ने शिरकत की। उप्र (प.) व उत्तराखंड कानपुर के सर्किल सचिव का. शिवेंदु श्रीवास्तव, सर्किल अध्यक्ष का. सुनील कुमार, का. रजनीश श्रीवास्तव सहित पूरी सर्किल कमेटी उपस्थित रही।

आईटीओजीओए मेरठ के सचिव का. विक्रम सिंह और आईटीईएफ मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, देहरादून, नोयडा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर की रीजन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता का. सुनील कुमार सर्किल अध्यक्ष कानपुर और संचालन का. राजेश कुमार सैन ने किया।

21 14

मेरठ रीजन के अध्यक्ष का. चौ. कृष्णपाल सिंह व सचिव का. राजीव कुमार ने उपस्थित अतिथियों का माला व शॉल पहनाकर स्वागत करते हुए बड़ी संख्या में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अभियान में सभी केंद्रीय व राज्य के सरकारी संगठन जिनमें रेलवे, डिफेंस, पोस्टल, अध्यापक, उप्र राज्य कर्मचारी परिषद, जीवन बीमा निगम आदि शामिल रहे।

सर्किल सचिव का. शिवेन्दु श्रीवास्तव ने सभी संगठनों से एकजुटता दिखाने व लगभग 20 वर्षों से लगे दैनिक वेतन भोगी कमार्चारियों को नियमित कराने की मांग की। आईटीईएफ के सीएचक्यू के पूर्व चुनाव आयुक्त का. सीएम बडौला व का. जसंवत सिंह नेगी, पूर्व सचिव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

आईटीईएफ मेरठ के रीजन सचिव का. राजीव कुमार व गाजियबाद रीजन के अध्यक्ष का. वेद प्रकाश, अलीगढ़ के रीजन सचिव का. रंजीत शर्मा, आगरा के रीजन सचिव का. संतोष केसरी, देहरादून के रीजन सचिव का. विरेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर के रीजन सचिव का. अमिताभ श्रीवास्तव एवं राज्य कर्मचारी परिषद के का. बनी सिंह चौहान, रेलवे से का. सुभाष शर्मा एवं अन्य वक्ताओं ने भी नई पेंशन योजना हटाने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में का. चौ. कृष्ण पाल सिंह जी ने सभा को सफल बनाने के लिये सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Tariff Hike in 2025: मोबाइल यूज़र्स को लगेगा बड़ा झटका, फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Alert: ऑनलाइन तीर्थ बुकिंग में बढ़ा ठगी का खतरा, गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Easter Sunday: ईस्टर संडे आज, जानें इसका महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather: आज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चपेट में 26 राज्य, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img