- केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की प्लानिंग कमेटी के चेयरपर्सन मेरठ पहुंचे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वक्फ संपत्तियों के मामले में यदि कोई भी व्यक्ति या फिर भू-माफिया घोटाला करता है तो सरकार उसके खिलाफ एक्शन लेगी। वक्फ काउंसिल भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। यह कहना है केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की वित्तीय एवं प्लानिंग कमेटी के चेयरपर्सन रईस खान पठान का। वो बुधवार को सदर बाजार स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
राज्य सभा में वक्फ संपत्तियों, वक्फ कानून एवं वक्फ बोर्ड को लेकर चल रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि संसद की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलती है और उसमें संबधित सदस्यों को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि किसी एक सदस्य द्वारा वक्फ सम्पत्तियों का मुद्दा उठाने का यह मतलब कतई नहीं है कि वक्फ का वजूद खत्म होने जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की ऐसी कोई मंशा भी नहीं है कि वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए। इस दौरान उन्होंने पुन: यह साफ किया कि यदि वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे होंगे तो सरकार सीधा एक्शन लेगी।
मदरसों के खिलाफ सरकार द्वारा कराए गए सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास इस तरह की शिकायतें आती हैं तभी सरकार इस प्रकार की कार्रवाई करती है। उन्होंने यह भी कहा कि मदरसे खुली किताब हैं और वो अपना पूरा लेखा जोखा सरकार के समक्ष पेश करते हैं। क्या वक्फ बोर्ड और भू माफियाओं के बीच तालमेल रहता है?
इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जरा भी गुंजाइश नहीं है। वक्फ बोर्ड पारदर्शी है। रईस खान पठान ने यह भी कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी अल्लाह की जायदाद है और उसमें मदाखलत (हस्तक्षेप) का हक किसी को नहीं है। इस अवसर पर मदरसे के मोहतमिम मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी, आलमी अमन कमेटी के जाहिद हुसैन व मास्टर मुकर्रम शेख मौजूद थे।