जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बिजनौर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम विकास वन पहुंची और वहां पर गार्ड आफ आनर की सलामी लेने के पश्चात विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
राज्यपाल पटेल द्वारा जिले के 51 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिए जाने वाले कुलपति ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय के कुलपति, एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति तथा स्थानीय विवेक कॉलेज तथा कृष्णा कॉलेज के संचालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डीएम उमेश मिश्रा द्वारा नदियों के लगभग 100 किलोमीटर लंबी नदी के जीर्णोद्धार के कराकर उसे मूल स्वरूप में स्थापित करने तथा वर्तमान में मालन नदी के जीर्णोद्धार कराने तथा उसको मूल स्वरूप प्रदान करने के लिए किए जाने वाले सराहनीय की खुलकर प्रशंसा की।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिला बिजनौर में भ उनके द्वारा विकास के कार्यों को चरम सीमा तक ले जाया जाएगा और उसका लाभ पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े असहाय और गरीब व्यक्ति को भी निश्चित रूप से प्राप्त होगा।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे