Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

बच्चों का भविष्य सुधार रहा छात्रों का ग्रुप

  • पीयर्स फाउंडेशन के उद्गम क्लासेज प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खुद शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ कालेज के छात्र मलिन बस्तियों के बच्चों के लिए शिक्षक भी बन गए हैं। मलिन बस्तियों के बच्चे जो शिक्षा पाने के लिए तरसतें हैं, लेकिन स्कूल नहीं जा पाते। ऐसे ही बच्चों का भविष्य अंधेरे से निकालकर उजियारे के तरफ ये छात्र ले जा रहे हैं।

पीयर्स फाउंडेशन द्वारा उद्गम क्लासेज प्रोजेक्ट के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कालेज के छात्रों का ग्रुप गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है। अपने भविष्य की जिम्मेदारियों को लिए यह छात्र मलिन बस्तियों के बच्चों का भी बीड़ा उठाए हैं।

पीयर्स फाउंडेशन के इस प्रोजेक्ट के तहत शांतनु शर्मा, दीपांशु चौधरी और काजल गुप्ता अपने साथियों के साथ क्लासेज चलाते हैं। पिछले डेढ़ साल से लालकुर्ती के हंडिया मोहल्ला स्थित मलिन बस्ती में बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि छात्रों द्वारा लॉकडाउन में आनलाइन क्लास भी बच्चों के लिए चलाई गई। शांतनु शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में गरीब बच्चों के लिए क्लास चलाई जा रही हैं।

इनमें कई बच्चे ऐसे भी हैं जो पहले भीख मांगते थे, लेकिन इन बच्चों को खोजकर शिक्षा से जोड़ा गया है। ऐसे बच्चों में पहले पढ़ने की रुचि जगाई गई। इस ग्रुप सत्यम, समीरा, अमीषा, प्रज्ञा, अपर्णा, वैशाली आदि शामिल हैं।

लॉकडाउन में भी किया आनलाइन कक्षा का इंतजाम

शांतनु ने बताया कि पिछले महीनों लॉकडाउन के कारण क्लासेज चालना मुश्किल हो गया था, लेकिन साथियों के साथ मिलकर इन बच्चों के लिए मोबाइल फोन की व्यवस्था की और आनलाइन क्लासेज चलाई। वहीं, इन बच्चों का स्कूल में भी एडमिशन कराया गया है।

03 santanu sharma
शांतनु शर्मा

आनलाइन क्लासेज निसंदेह ही असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए बहुत दूर का सपना मालूम होता है। ऐसे में चार माह से लगातार मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। आनलाइन वीडियो क्लासेज के साथ बस्तियों में प्रतिदिन जाकर भी पढ़ाने व स्कूल का कार्य करने का पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है।        -शांतनु शर्मा

04 kajal gupta
काजल गुप्ता

संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने के कारण बच्चे पढ़ाई से दूर न रहे इसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहता है। बच्चों का कार्य प्रतिदिन पूरा रहे इसके लिए अन्य स्वयंसेवकों द्वारा तैयार किए गए प्रिंटेड स्टडी मटेरियल व अभ्यास का र्य शीट्स के माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। -काजल गुप्ता

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img