जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: जिला कबड्डी संघ बिजनौर की ओर से चौधरी चरण सिंह कबड्डी एकेडमी के मैदान में जिला स्तरीय कबड्डी के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल लिया गया। क्षेत्र के करीब 200 कबड्डी खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी किरतपुर सतेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया।
गुरुवार को किरतपुर नहटौर मार्ग पर स्थिति चौधरी चरण सिंह कबड्डी एकेडमी के द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों के जिले स्तर की टीम के लिए चयन प्रकिया आयोजित की गई। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीमों के मैच के दौरान चयनकर्ताओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चिन्हित किया।
चयनकर्ताओं मे पुष्पेंद्र कुमार, सुधीर चौधरी, प्रभात कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार ने किया। चौधरी चरण सिंह कबड्डी एकेडमी के संयोजक अनुराग मलिक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
जिससे आगे चल खिलाड़ी गांव क्षेत्र व देश का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी निरंकार सिंह, विनीत मलिक, हेमंत मलिक, प्रदीप चौहान, आदर्श कुमार, शौर्य , राजीव चौहान, मुन्नु सिंह राठी, जगवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।