- 2022 में नहीं चमकेगी अक्षय कुमार की किस्मत, रिलीज़ हुई फिल्मे नहीं कर पाएंगी कुछ खास कमल
- अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ हुए अब तक की फिल्मे हुए फ्लॉप, क्या ‘कठपुतली’ और फिल्म ‘राम सेतु’ चमका पाएंगी अक्षय की किस्मत को
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। एक के बाद एक फ्लॉप हुई फिल्मो ने अक्षय कुमार की हिट फिम्लो की रफ़्तार को धीमा कर दिया है। अक्षय कुमार की अब तक चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अभी साल के 4 महीने बाकी हैं। अभी उनकी एक फिल्म रिलीज होनी बाकी है। हालांकि, अक्षय कुमार के साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि उनकी तीन फिल्में (बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन) बॉक्स ऑफिस पर फ्लाॉप साबित हुई है। उनकी फिल्म चौथी फिल्म ‘कठपुतली’ 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म लोगों को कितना पसंद आती है। अब इस साल के लास्ट में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ से उनको काफी उम्मीदें हैं। वहीं, ये बात भी सामने आई है कि अक्षय कुमार के लिए साल 2023 अच्छा रहने वाला है।
अक्षय कुमार को लेकर भविष्यवाणी
पॉपुलर एस्ट्रोलॉजर पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने बॉलीवुड लाइफ को बताया है कि अक्षय कुमार के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहने वाला है। उन्होंने खुलासा कि फिल्म ‘कठपुतली’ सिर्फ औसत सफल होगी और फिल्म ‘राम सेतु’ भी औसत दर्जे का ही कारोबार करेगी। पंडित जगन्नाथ गुरुजी के मुताबिक, अक्षय कुमार अभी शनि और राहु के ज्योतिष ग्रहों से प्रभावित हैं। राहु के वक्री होने से स्क्रिप्ट में स्टार की पसंद प्रभावित हो रही है। लेकिन अक्षय कुमार को निराश होने की जरूरत नहीं है। पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने कहा है कि साल 2023 के आखिरी तक अक्षय कुमार की किस्मत बेहतर हो जाएगी। उनकी फिल्मों के धीमे कारोबार के बावजूद अक्षय कुमार पैसा कमाते रहेंगे।
क्या वाकए ये साल अक्षय के लिए फिल्मो के निराशाजनक साबित होने वाला है। अब गुरूजी की ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है उसके लिए दर्शको को अक्षय की आने वाली फिल्मो का इंतज़ार करना होगा।