Friday, February 21, 2025
- Advertisement -

‘हप्पू की उलटन पलटन’ कलाकारों ने मध्य प्रदेश में मनाई नवरात्रि

CineVadi 2


‘हप्पू के उलटन पलटन’ से एंडटीवी की मशहूर जोड़ी-दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उनकी दबंग दुल्हनिया राजेश सिंह (कामना पाठक) इस बार मध्य प्रदेश में नवरात्रि के उत्सव में शामिल हुए। इन दोनों कलाकारों ने ग्वालियर में न सिर्फ इस खास उत्सव का जश्न मनाया, बल्कि त्योहारों के स्थानीय रंग का आनंद उठाने के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों में घूमने, स्थानीय स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने और शहर के लोकप्रिय पारंपरिक आर्ट एवं क्रॉफ्ट्स की खरीदारी करने का लुत्फ भी उठाया। ग्वालियर की अपनी यात्रा और नवरात्रि के जश्न के बारे में इन कलाकारों ने क्या कहा, आईये उन्हीं से जानते हैं। अपनी खुशी का इजहार करते हुए, योगेश त्रिपाठी ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘नवरात्रि एक ऐसा त्योहार है, जिसे मैं हर साल अपने परिवार के साथ मनाता हूं और हम पूरे नौ दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनते हैं एवं पूरे भक्ति-भाव से मां दुर्गा की आराधना करते हैं।

इस बार मैं घर पर और ग्वालियर के लोगों के साथ इस त्योहार को मना रहा हूं। ग्वालियर ने हमेशा ही मुझे आकर्षित किया है और मैं हमेशा से ग्वालियर शहर देखना चाहता था। और ऐसा लग रहा है कि मेरी इच्छा पूरी हो गई है। ग्वालियर में मैंने त्योहारों के रंग में डूबी एक मजेदार शाम का आनंद उठाया, आस-पास की मशहूर जगहों की सैर की और स्ट्रीट फूड के भी मजे लिए। जब मुझे यहां के लोगों के साथ नवरात्रि का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था, तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। यहां पर कई लोगों ने मुझे ‘अरे दादा’ कहकर बुलाया और उनका यह अंदाज वाकई दिल को छू गया। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे लोगों के साथ गरबा डांस करके मुझे बहुत मजा आया।’ इस बारे में आगे बताते हुए कामना पाठक ऊर्फ राजेश सिंह ने कहा, ‘मैं त्योहारों का भरपूर आनंद उठाती हूं और हर त्योहार को बेहद धूमधाम के साथ मनाती हूं। मैं मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हूं, इसलिए मेरा दिल भारत के दिल मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है। हालांकि, नवरात्रि का त्योहार देश भर में मनाया जाता है, लेकिन इंदौर के लोगों के लिये यह बेहद खास है। इस शहर के लोग विभिन्न रंगों, संगीत, प्रार्थनाओं और ‘गरबा रास’ के साथ नवरात्रि के नौ दिनों का जश्न मनाते हैं। हालांकि, इस बार मुझे ग्वालियर में नवरात्रि का जश्न मनाने का मौका मिला। ग्वालियर शहर और यहां के लोग दिल खोलकर स्वागत करने वालों में से हैं। हमारी यात्रा के दौरान हम पर इतना प्यार बरसाने के लिये मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।’


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी के व्रत में भूलकर भी न करें ये काम, खंडित हो स​कता है उपवास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये उपाय, विवाह संबंधी समस्याएं होंगी समाप्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल का शव बड़ौत में मिला

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का...
spot_imgspot_img