Thursday, March 28, 2024
HomeNational Newsहरियाणा के गृहमंत्री ने ट्वीट कर डीएनए टेस्ट कराने की कही बात

हरियाणा के गृहमंत्री ने ट्वीट कर डीएनए टेस्ट कराने की कही बात

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से भारत में कुछ जगहों पर जश्न मनाने का मामला सामना आया है। कुछ जगहों पर पटाखे फोड़े गए, हिंदुस्तान विरोधी नारे लगाए गए और कश्मीरी छात्रों पर हमला भी किया गया। इस मामले पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है।

अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता। संभल के रहना अपने घर में छिपे हुए गद्दारों से।”

वहीं संजय राउत ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर में रहते हुए पाकिस्तानी टीम की टी20 में जीत का और हिंदुस्तान की हार का इस तरह जश्न मनाया जाय और हिंदुस्तान विरोधी नारे लगाए जाएं तो यह निश्चित ही चिंता का विषय है। केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। जय हिंद!! वंदेमातरम!”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments