- बारिश के बाद भी बरकरार है उमस का प्रकोप
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: अगले पांच दिन भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत संभल एवं बदायूं व आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक बारिश तथा मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ बुलंदशहर व शाहजहांपुर में मध्यम से भारी बारिश एवं अन्य जिलों में भी मध्यम बारिश संभावित है।
मौसम विशेषज्ञ इस बार जो भी भविष्यवाणी कर रहे हैं। उनके मुताबिक ही मौसम में इस बार देखने को मिल रहा है। हालांकि भारी बारिश के कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, लेकिन घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में लोगों के सामने संकट के बादल मंडराने लगे हैं। लगातार हो रही बारिश के बाद भी उमस का प्रकोप अब भी बना हुआ है।
राजकीय मौसम वैधशाला पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 94 एवं न्यूनतम आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह शांत रहा, लेकिन शाम को चार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंका गया। बारिश रात में 23 मिमी एवं दिन में 2.4 मिमी दर्ज की गई है।
कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के अनुसार सभी जिलों में मेघ गर्जन व व्रजपात की संभावना को देखते हुए सावधानी रखने की आवश्यकता है। अपने क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना की जानकारी के लिए एंड्राइड फोन में दामिनी ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। सब्जियों के खेत में जल निकास का यथा संभव प्रबंध करें व धान की तैयार नर्सरी की रौपाई करें।