- डाक विभाग ने गंगाजल के साथ प्रसाद की व्यवस्था भी की शुरू
- मनीआर्डर करने के चार से सात दिन के अंदर उपलब्ध हो जाएगी प्रसाद सामग्री
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर का घर बैठे ही प्रसाद चाहते हैं, तो आपकी यह मुराद डाक विभाग पूरी करेगा। इसके लिए आपको 251 रुपये खर्च करने होंगे। स्पीड पोस्ट के द्वारा चार से सात दिन के अंदर प्रसाद सामग्री आपके घर पहुंच जाएगी। यह व्यवस्था डाक विभाग ने हाल ही में शुरू की है।
प्रसाद सामग्री में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने के रुद्राक्ष की माला, बेल पत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट मिलेगा।
बता दें कि काशी विश्वनाथ महादेव का प्रसाद घर पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने मंदिर ट्रस्ट के साथ करार किया है। जिस श्रद्वालु को काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर का प्रसाद चाहिए, उसे 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर मेरठ के नाम नाम करना होगा। उसके बाद मंदिर कमेटी डाक विभाग को प्रसाद सामग्री उपलब्ध कराएगी।
उसे पैकिंग कर डाक विभाग स्पीड पोस्ट से संबंधित व्यक्ति के यहां पर भेज दिया जाएगा। अगर इस बीच कोई छुट्टी नहीं पड़ती है तो प्रसाद सामग्री आपके घर चार दिन के अंदर पहुंच जाएगी। रविवार आदि कोई छुट्टी पड़ भी जाती है तो एक सप्ताह के अंदर प्रसाद सामग्री आपको उपलब्ध हो जाएगी।
स्वच्छता का रखा जाएगा विशेष ध्यान
प्रवर डाक अधीक्षक अनुराग निखारे का कहना है कि प्रसाद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ताकि किसी भी श्रद्धालु की भावनाएं आहत न हो सकें। यह पहल डाक विभाग ने हाल में ही शुरू की है।
यहां से ले सकेंगे गंगाजल
उपडाकघर, हस्तिनापुर उपडाकघर, खरखौदा उपडाकघर, जानी उपडाकघर, गांधी आश्रम उपडाकघर आदि।
गंगाजल के लिए दो जगह लगाए जाएंगे काउंटर
डाक विभाग की ओर से हर साल शिवरात्रि पर्व पर गंगाजल की व्यवस्था की जाती है। शिवरात्रि के मौके पर मेरठ के दोनों प्रधान डाक घरों के साथ-साथ विभिन्न उप डाकघरों में भी गंगाजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ताकि भक्तजन वहां से गंगाजल से भोलेनाथ जलाभिषेक कर सकेंगे। गंगाजल भक्तजनों को 30 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। शिवरात्रि के दिन डाक विभाग की ओर से औघड़नाथ मंदिर और बेगमबाग स्थित शिव मंदिर पर काउंटर लगाने की व्यवस्था की गई है।