Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

गांव को साफ रखने में सहयोग दें ग्रामीण

  • डीपीआरओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: गांव को स्वच्छ रखने के लिए अब ग्रामीणों को भी सहयोग करना होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ब्लॉक अधिकारियों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक ली। बैठक में प्रत्येक ग्रामीण से यूजर चार्ज लेने को कहा गया। ताकि गांव को स्वच्छ रखने में सभी की भागीदारी रहे।

रुड़की ब्लॉक में हुई बैठक में विशेष तौर से हर गांव को स्वच्छ रखने पर जोर दिया गया। डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ब्लॉक अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम प्रधानों को कहा कि वह अपने-अपने गांव को स्वच्छ बनाने में हमेशा तैयार रहें। ब्लॉक अधिकारी भी गांव में जाकर निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट भेजें।

किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक ग्रामीण से यूजर चार्ज के तौर पर 30 रुपये प्रति माह लिया जाए। ताकि गांव को स्वच्छ बनाने में सभी का योगदान रहे। ग्रामीणों को भी गांव को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया।

64 6

इस दौरान बीडीओ राजेंद्र प्रसाद सती, बिजेंद्र सैनी, केपी सैनी, अनुज शर्मा, कुलदीप चौहान, संजय कुमार, अमरदीप चौहान, अनित चौहान, प्रधान यासमीन, अफजाल, सुरेंद्र, अजरा, सुषमा, सरिता, सुशीला, सुनीता, राजेश, संदीप सैनी, पिंकी चौधरी, नीमा सैनी, आदेश कुमार, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, इलम चंद, शमशेर कुरैशी, बबलू, वाजिद अली, सरिता, मोनिका आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने नारसन ब्लॉक में भी अधिकारियों कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई है। उन्होंने कहा है कि गांव को पूरी तरह साफ सुथरा रखने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

जब तक गांव स्वच्छ नहीं होंगे तब तक ग्रामीण पूरी तरह स्वस्थ नहीं होंगे। यदि गांव में सब मिलकर स्वच्छता का माहौल बनाएंगे तो निश्चित रूप से स्वच्छ भारत का निर्माण होगा। प्रधान सूर्यवीर मलिक यशपाल सिंह आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से शुरू की गई ग्रामीण स्वच्छता मुहिम की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि सभी को इस समस्या मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img