जनवाणी ब्यूरो |
शामली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार ने किसान आन्दोलन के समर्थन में गांव मादलपुर के किसानों से सम्पर्क किया। साथ ही, उनसे कृषि क़ानूनों पर चर्चा की। किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि किसानों की मांग कृषि क़ानूनों को वापिस लेने की है।
सुप्रीम कोर्ट ने किसानो की मांग को अनसुना करते हुए उन्हीं सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो इन क़ानूनों को बनाने में सम्मिलित थे। उन्होंने किसानों को दिल्ली पहुंच कर आन्दोलन में सम्मिलित होने की अपील की।
इस दौरान सपा के ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने किसानों से 16 जनवरी को बिडौली से शामली कलक्ट्रेट तक आयोजित होने वाली ट्रेक्टर रैली में शामिल होने और दिल्ली आंदोलन में खाद्य सामग्री भेजने की अपील की।
न्यायपालिका की भूमिका पर उठे सवाल
सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार ने किसान आन्दोलन को लेकर केन्द्र सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और कमेटी के गठन एवं उसमें सम्मिलित किए गए सदस्यों पर किसान संगठनों की प्रतिक्रिया से न केवल विधायिका, कार्यपालिका बल्कि न्यायपालिका की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। घटनाक्रम से स्पष्ट है कि कृषि क़ानूनों पर किसानों का आन्दोलन लम्बा चलेगा और उसका विस्तार भी होगा।