Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorगुरुद्वारा परिसर में गरीब व मजबूरों के लिए शुरु हुआ लंगर

गुरुद्वारा परिसर में गरीब व मजबूरों के लिए शुरु हुआ लंगर

- Advertisement -
  • गुरुद्वारे में शुरू की गई कम्युनिटी किचन का एसडीएम ने किया शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: कोरोना संक्रमण काल में गरीब व मजबूर लोगों की मदद के लिए गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे ने हाथ बढ़ाये हैं। गुरुद्वारा परिसर में 10 दिनों के लिए कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया है।

कोरोना संक्रमण काल के चलते जहां अधिकांश व्यापार ठप पड़े हुए हैं। वही अन्य कार्यों पर भी पाबंदी लगी है। सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के चलते हजारों ऐसे लोग हैं जिनके सामने रोजी रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है। कोरोना महामारी के विपत्ति काल में नगर की गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने हाथ आगे बढ़ाते हुए गरीब व मजबूरों की सेवा की शुरुआत की है।

गुरुद्वारा परिसर में 10 दिनों के लिए कम्युनिटी किचन लंगर का शुभारंभ किया गया है। गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में शुरु हुए लंगर में प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक कोरोना संक्रमण के चलते कारोबार गवा चुके तथा अन्य मजबूर व गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त किया जाएगा।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य ने कम्युनिटी किचन का शुभारंभ करने के दौरान गुरु सिंह सभा के इस नेक कार्य की शुरुआत पर प्रशंसा भी की। इस मौके पर गुरु सिंह सभा के सरदार अच्छन सिंह, पपेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह , बूटा सिंह, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह ,गुरु पर्व सिंह सोनू, राजू आदि मौजूद रहे।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments