जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: क्षेत्र के गांव भिड़िया खेड़ा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र समरपाल सिंह अपनी बाइक से चांदपुर आ रहा था जैसे ही रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर उसकी बाइक पर गिर गया। जहां प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसी मामले में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ और शिवसेना के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी