जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विवेक कॉलेज आफ एजुकेशन बिजनौर के डीएलएड विभाग में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डा. ओपी गुप्ता एव प्राचार्या डा. दीप्ति डिमरी ने ध्वज शिष्टाचार कर किया ।
स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर में सत्यपाल सिंह वरिष्ठ लीडर टेनर स्काउट ने आधारभूत तत्व, टोली पंचायत में निर्णय लेना तथा वीपीकी छह कसरते का अभ्यास कराया, और तम्बू निर्माण, की विस्तृत जानकारी दी।
पुष्पा चौहान डीटीसी गाइड ने शिविर में प्राथमिक चिकित्सा प्रार्थना, ध्वज गीत, इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी तथा रीफ नॉट गांठ, डाक्टरी गांठ, खूंटा गांठ, सीड़ी गांठ का अभ्यास कराया तथा विभिन्न तालियां जैसे वर्षा ताल, स्वागत ताल घुंघरू ताल और शाबाश का अभ्यास कराया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1