Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

अवैध कॉलोनियों में मकान निर्माण के लिए नहीं मिलेगा होम लोन

  • प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने फाइनेंस कंपनियों को लिखी चिठ्ठी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अवैध कॉलोनियों में मकान बनाने के लिए होम लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों को प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने चिठ्ठी लिखी हैं, जिसमें कहा है कि अवैध कॉलोनियों में मकान बनाने के नाम पर लोन देना बंद करें। प्राधिकरण की तरफ से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं, लेकिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष के संज्ञान में ये भी लाया गया है कि अवैध कॉलोनियों को कुंछ फाइनेंस कंपनी लोन दे रही हैं, जिसके बाद ही मकान का निर्माण किया जा रहा हैं।

दरअसल, मेरठ विकास प्राधिकरण ने सौ से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही हैं,लेकिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष को ये बताया गया कि बैंक तो इनमें फाइनेंस नहीं करते, लेकिन कुछ फाइनेंस कंपनी होम लोन कर रही हैं,जिसके चलते मकान बनाये जा रहे हैं। अवैध मकानों को रोकने के लिए ये चिठ्ठी फाइनेंस कंपनियों को लिखी गई हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर की है कि निश्चित रूप से अब फाइनेंस कंपनी होम लोन अवैध कॉलोनी में बनने वाले मकानों को देना बंद कर देगी,जिसके बाद अवैध निर्माणों पर रोक लगेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img