Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

मेरठ: नेशनल हाईवे 119 पर भीषण हादसा, 20 लोग घायल

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: आज रविवार सुबह नेशनल हाईवे-119 पर स्थित तिगरी मोड के समीप छोटा हाथी पलटने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में छोटा हाथी चालक सहित सवार 20 लोग घायल हो गये। सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस घायलों को सीएचसी मवाना ले आई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना बहसुमा के गांव माखन नगर निवासी लगभग 20 लोग छोटे हाथी से मेरठ ब्रह्मपुरी में रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उक्त छोटा हाथी जब निमार्णाधीन नेशनल हाईवे 119 स्थित तिगरी बाईपास के समीपर पहुचें तो छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिसमें चालक संदीप पुत्र नानक सहित सवार सभी लोग घायल हो गए। रहागीरों ने सुचना थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा को दी जो सभी घायलों को सीएचसी मवाना ले आई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चालक सहित चार की हालत गंभीर होने के चलते मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

घाटन में घायल माखन नगर निवासी सुभाष पुत्र स्वराज सिंह ने बताया की शनिवार देर रात ब्रहापुरी निवासी उनके बहनोई नीरज पुत्र बिसंबर का देहांत हो गया था। जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार को परिवार के लोग छोटा हाथी से ब्रहापुरी जा रहे थे। जब वे हाईवे स्थित तिगरी मोड के समीप छोटा हाथी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

ये लोग हुए घायल

तिगरी मोड के समीप छोटे हाथी के अनियंत्रित होकर पलटने से हुए हादसे में चालक संदीप, सुुभाष, ओमवती, सरोज, कविता, शकुंतला, पूजा, राजेश, राजू, जयविंद्र, रामकमार, रेखा, दिव्या घायल चालक संदीप, दिव्या, संतलेश, राजेश, कविता आदि सहित लगभग 22 लोग घायल हो गये।

इनको किया गया हायर सेंटर रेफर

घटना में गंभीर रूप से घायल छोटा हाथी चालक संदीप पुत्र नानकत्र कविता, दीपा, संतलेस, राकेश की हालत गंभीर होने के चलते हायर संेटर मेरठ के लिए रेफर किया गया। जबकि ओमवती सरोज शकुंतला पूजा राजू रामकुमार बुलबुल संदीप रेखा दिव्या आदि का उपचार मवाना स्थित सीएचसी में किया जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img