जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को नए संसद भवन की शुरूआत होने पर बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि पुराने संसद भवन की विदाई हो चुकी है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
https://x.com/ANINewsUP/status/1704040888350167159?s=20
नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश होने को लेकर बोलीं कि आज महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा जिसके पक्ष में बसपा सहित कई पार्टियां अपना मत देंगी। उन्होंने आगे कहा कि बसपा ने महिला आरक्षण बिल को हमेशा समर्थन दिया है।
वहीं, सुप्रिमो ने आगे कहा कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन वर्गों के साथ नाइंसाफी होगी। अगर ऐसा नहीं भी हुआ तब भी बसपा पार्टी आज पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी।