जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आईपीएल को लेकर सट्टेबाजी जम कर चल रही है। लालकुर्ती और सदर पुलिस के सयुंक्त अभियान में 10 सटोरिये पकड़े गए और उनके पास से दो लैपटॉप, 17 एंड्राइड फ़ोन और 140160 रुपए बरामद किये गए।
एएसपी डॉ इराज रजा ने बताया कि सट्टे के आरोप में सुशील गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर, जयदीप सिंह निवासी रजबपुर अमरोहा, सौरभ भटनागर निवासी नहटौर बिजनौर, गौरव राठौर निवासी नई तहसील दिल्ली गेट, इशांत सिंह निवासी दिल्ली गेट, सहर्ष गुलाटी निवासी शर्मा नगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं लालकुर्ती पुलिस ने वासिफ शरीफ निवासी पीरामल बाजार, सादिक निवासी पीरामल, ऐहतेसम हसन निवासी शकुरनगर और शादाब निवासी पेडमल को गिरफ्तार किया।
एएसपी ने बताया कि होटल लाभ महल और स्टार प्लाजा के अंदर बैठकर सट्टा कर रहे थे। इन लोगों से कई बुकियों के बारे में जानकारी हासिल की गई है। इस मौके पर सदर एसओ विजय गुप्ता और इंस्पेक्टर लालकुर्ती बृजेश कुमार भी मौजूद थे।