नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सूर्यवंशम’ फिल्म में राधा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्या ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बता दें कि, अभिनेत्री सौंदर्या की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। लेकिन अब 21 साल बाद उनकी मौत पर खुलासा हुआ है। इस मामले पर अब मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इस शिकायत में उनपर अभिनेत्री की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब दिवंगत अभिनेत्री के पति जीएस रघु ने इस मामले पर बयान दिया है। ऐसे में चलिए जानते है पूरी खबर के बारे में…
क्या हुआ नया खुलासा?
अभिनेत्री सौंदर्या के पति जीएस रघु ने रिपोर्ट के अनसुार मोहन बाबू के ऊपर लग रहे आरोपों को झूठा बताया है। अभिनेत्री के पति ने कहा पिछले कुछ दिनों से मोहन बाबू सर पर उनकी पत्नी की संपत्ति के बारे में निराधार खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि मोहन बाबू ने उनकी पत्नी से अवैध रूप से कोई जमीन जब्त नहीं की है। साथ ही कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार ऐसा कोई भी लेनेदेन नहीं हुआ था।
ये लगे थे आरोप
अभिनेत्री की मौत के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें साउथ के अभिनेता मोहन बाबू पर अभिनेत्री की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में अभिनेत्री और मोहन बाबू के बीच संपत्ति विवाद चल रहा था। शिकायतकर्ता ने कहा कि मोहन बाबू जलपल्ली स्थित सौंदर्या और उनके भाई की छह एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया था।
कैसे हुई थी अभिनेत्री की मौत?
साउथ अभिनेत्री सौंदर्या, जो ‘सूर्यवंशम’ फिल्म से हिंदी फिल्मों के दर्शकों में पहचानी गई। अभिनेत्री की मौत 17 अप्रैल 2004 को एक विमान दुर्घटना में हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री और उनके भाई उस वक्त करीमनगर में भाजपा और तेलुग देशम पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। उसी दौरान उन दोनों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार सौंदर्या उस समय गर्भवती थी।