नमस्कार! दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आज आमना सामना है। दोनों ही टीमों ने अपनी खिताब को हासिल करने के लिए कढ़ी मेहनत की है। अब ऐसे में देखना होगा की आखिर यह मुकाम कौन सी टीम हासिल कर पाएगी। यह मैच दुबई में हो रहा है जो कि टीवी चैनल पर दो बजे से प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में भारत की जनता की निगाहें आज इसी पर बनी रहेंगी की आखिर यह ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी।
भारत का रिकॉर्ड आईसीसी में अच्छा नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड आईसीसी के नॉकआउट मैचों में अच्छा नहीं रहा है। भारत ने हालांकि, पिछले साल टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर लगी होंगी। तो चलिए जानते हैं कि, कब और कहां देख सकेंगे मैच?
स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनल पर
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा।
जियो हॉटस्टार एप पर भी देख सकेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।