Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

Four Days Test की ओर बढ़ा ICC का कदम, छोटे देशों को मिलेगा फायदा-India, England और Australia रहेंगे अपवाद

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के आगमन के बाद से टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा और रोमांच में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है। हर मैच अब सिर्फ एक परिणाम नहीं, बल्कि अंक तालिका में आगे बढ़ने की होड़ बन चुका है। इसी प्रतिस्पर्धा को और व्यापक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एक अहम बदलाव की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2027-29 WTC चक्र के लिए ICC छोटे देशों को चार दिवसीय टेस्ट (Four Days Test) मैचों की मंजूरी देने जा रही है।

हालांकि, इस बदलाव से भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी प्रमुख क्रिकेट टीमें अछूती रहेंगी। ये देश आपस में होने वाली प्रतिष्ठित सीरीज – एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी–में पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट ही खेलेंगे।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

छोटे देशों के सामने समय, संसाधन और लागत की चुनौतियां टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी को मुश्किल बनाती हैं। ICC का मानना है कि चार दिवसीय टेस्ट अपनाने से ये देश ज्यादा सीरीज और मुकाबले आयोजित कर पाएंगे, जिससे टेस्ट क्रिकेट का दायरा और समावेश बढ़ेगा। अधिकारी के अनुसार, “तीन टेस्ट की सीरीज चार दिन के फॉर्मेट में तीन हफ्तों से भी कम समय में पूरी की जा सकती है, जिससे खर्च और समय दोनों की बचत होगी।”

जय शाह ने किया समर्थन

लॉर्ड्स में हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान ICC चेयरमैन जय शाह ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2027-29 चक्र में चार दिवसीय टेस्ट को लागू करने पर सहमति जताई, ताकि समय रहते इसे लेकर नियम और ढांचा तैयार किया जा सके।

पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच पांच दिवसीय मैच जारी रहेंगे

1.रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-इंग्लैंड, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया, और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीजें, जो कि क्रिकेट इतिहास में विशिष्ट स्थान रखती हैं, अभी भी पांच दिवसीय प्रारूप में ही खेली जाएंगी।
2.खास बात यह है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी नामक नई श्रृंखला की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले (इंग्लैंड) में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से होने जा रही है।

चार दिन के टेस्ट में अब 90 नहीं, 98 ओवर का खेल

फॉर्मेट में बदलाव के साथ-साथ खेल के घंटों में भी संशोधन किया जाएगा। चार दिवसीय टेस्ट में प्रति दिन 98 ओवर कर दिए जाएंगे, जबकि अभी पांच दिन के टेस्ट में यह संख्या 90 ओवर प्रतिदिन है। इससे खेल का नुकसान कम होगा और नतीजे की संभावना अधिक रहेगी।

2025-27 WTC चक्र में नहीं होगा बदलाव

हालांकि यह नया फॉर्मेट 2027-29 WTC चक्र से लागू होगा। 2025-27 चक्र पूर्ववत रहेगा जिसमें सभी टेस्ट मैच पांच दिन के ही होंगे।
इस चक्र में शामिल 27 सीरीज में से:

  1. 17 सीरीज दो टेस्ट मैचों की होंगी
  2. 6 सीरीज तीन टेस्ट मैचों की होंगी
  3. केवल भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही एक-दूसरे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलेंगे।

चार दिवसीय टेस्ट का इतिहास

1.ICC ने पहली बार 2017 में चार दिवसीय टेस्ट की अनुमति दी थी।

2.इंग्लैंड ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ और हाल ही में 2025 में ट्रेंट ब्रिज पर जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट खेला था।

3.इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कम भागीदारी और व्यस्त घरेलू कार्यक्रम को देखते हुए छोटे प्रारूप पर फिर विचार किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

काम से पहचान

घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के...

सोनम बनाम सनम और तोताराम

शाम को हवाखोरी के इरादे से बाहर निकला ही...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here