Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusनहीं सुधरे तो हालात होंगे बदतर

नहीं सुधरे तो हालात होंगे बदतर

- Advertisement -
  • बाजारों में खूब उमड़ रही भीड़, कोई नहीं लगा रहा मास्क
  • सरकार की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं। कोरोना का नया वैरिएंट पैर पसार रहा है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से भी गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं, लेकिन इनका असर शहर के बाजारों में नहीं दिखाई पड़ रहा है। सरकार के आदेश हैं कि बाजारों में बिना मास्क के कोई न जाये, लेकिन इन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि बाजारों में भी व्यापार संघ अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं। अगर इस पर यहीं सख्ती नहीं की गई तो आने वाले समय में हालात और भी अधिक बदतर हो सकते हैं।

18 18

शहर में कोरोना के मामले शून्य पहुंच चुके थे, लेकिन अब यहां मामले सामने आने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है। प्रदेश सरकार ने नये नियमों के आधार पर सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाये जाने के आदेश दिये हैं, लेकिन यह आदेश शहर की जनता के लिये बेमानी से नजर आ रहे हैं।

लालकुर्ती बाजार में खूब उमड़ रही भीड़

शहर के लालकुर्ती बाजार की बात की जाये तो यहां भीड़ अधिक दिखाई पड़ रही है। बाजार में इस समय शादियों का सीजन चलने के कारण रौनक हैं, लेकिन यहां कोरोना को लेकर किसी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। लोग शायद कोरोना के नियमों का पालन करना ही भूल गये हैं। लालकुर्ती बाजार की बात की जाये तो यहां जरूरत के हिसाब से हर छोटी से छोटी और हर प्रकार की चीज मिल जाती है। जिस कारण लोग इस बाजार का रुख करते हैं। बुधवार की ही बात करें तो यहां पैर रखने की तक जगह नहीं थी और न ही किसी ने मास्क लगाया था।

सदर बाजार में भी नहीं बदले हालात

सदर बाजार की बात करें तो यहां छोटी गलियों के बीच बाजार बसा है और इस समय सदर बाजार में कपड़ों, ज्वैलरी व फैंसी आइटमों की खूब खरीदारी की जा रही है। लोग यहां काफी संख्या में खरीदारी के लिये पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां बाजार की ओर से किसी दुकान पर भी कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश नहीं चस्पा किये गये हैं। जबकि यहां खुद दुकानदार तक इन नियमों का पालन तक नहीं कर रहे हैं।

मीना बाजार में भी उमड़ रही भीड़

रमजान का वक्त चल रहा है और शादियों का सीजन भी है। ऐसे में हर बाजार में खूब खरीदारी हो रही है। नगर निगम के सामने लगने वाला मीना बाजार भी कहां पीछे रहने वाला है। यहां कपड़ों और चूड़ियों का बड़ा बाजार लगता है। ऐसे में यहां नियमों का सबसे अधिक पालन होना चाहिए, लेकिन यहां कुछ नजर नहीं आ रहा है। ईद आने को है, जिसे लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं भी खूब जमकर खरीदारी कर रही हैं। कोरोना के नये मामले आ रहे हैं या नहीं इसका असर किसी के ऊपर दिखाई नहीं पड़ रहा है।

व्यापार संघ अध्यक्ष ने की अपील

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता व्यक्त की है और उन्होंने कहा कि इससे पहले शहर में स्थिति बदतर हो व्यापारियों और लोगों को खुद एतियात बरतनी होगी।

19 17

सभी व्यापार संघ पदाधिकारियों को बाजार में कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किये गये हैं और इनका सख्ती से पालन करन के लिये कहा जा रहा है। दुकानों पर सभी नियमों का पालन कराया जायेगा।

कहीं शादियों की खुशियों पर फिर पानी न फेर दे कोरोना

दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई देने शुरू हो गये हैं। जिसका असर यहां मेरठ में भी दिखाई पड़ रहा है। यहां भी कोरोना के कुछ मामले सामने आये हैं जिसे लेकर मंडप संचालक भी अलर्ट मोड में हैं। मंडप संचालक चिंतित हैं कि कहीं फिर एक बार कोरोना शादियों की खुशियों पर पानी न फेर दे। वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में मंडप संचालकों ने भी अपनी ओर से गाइडलाइन जारी की हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों से मंडपों के हाल बद से बदतर हो गए थे। शादियों का सीजन तो जैसे मानों पिट ही चुका था। अभी तक कुछ हालात सुधरे ही थे। अब पूरी क्षमता के अनुसार मंडपों का शादी समारोह आदि की करने की छूट दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आते दिखाई पड़ रही है। जिससे लेकर मंडप संचालक भी चिंतित हैं। सरकार की ओर से सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में मंडप संचालकों ने भी अपने नियमों के आधार पर गाइडलाइन जारी कर दी है। मंडप एसोसिएशन ने इसे लेकर बैठक भी की और सभी नियमों का पालन कराने की बात कही है।

मास्क अनिवार्य के लगाये बोर्ड

मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने बताया कि कोरोना के नियमों को लेकर मंडप एसोसिएशन पहले से ही अलर्ट है। उनकी ओर से विशेष तौर पर फिर एक बार गाइडलाइन जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी मंडपों में स्टाफ को ग्लब्स, मास्क पहनने, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था कराई जा रही है।

20 17

मंडपों में बोर्ड भी लगवा दिये गये हैं कि मास्क अनिवार्य है। इसके अलावा मंडपों में जल्दी आए और जल्दी जाए के बोर्ड भी लगवा दिये गये हैं। अनावश्यक रूप से कहीं भी मंडप में भीड़ नहीं लगने दी जायेगी। इसके लिये सभी मंडप संचालकों की ओर से तैयारी कर ली गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments