जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में ढेर सारी सुविधाएं देखने को मिल रही हैं। विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है। बच्चों को बेहतर शिक्षण देने के लिए आज विद्यालय में प्रोजेक्टर और टीवी कंप्यूटर आदि उपलब्ध हो रहे हैं। मध्याह्न भोजन में पौष्टिक भोजन का वितरण और डायरेक्ट बेनिफिट सुविधा के माध्यम से समस्त बच्चों के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म बैग स्टेशनरी जूते मोजे अन्य सामग्री हेतु धनराशि भेजी जा रही है, जिससे कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवेश के बच्चों की पढ़ाई पर किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े। ये बातें बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ द्वारा नव भारत निर्माण में बुनियादी शिक्षा की महत्ता एवं नई शिक्षा नीति व निपुण भारत, विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए रविवार को कही।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में सीएमएस स्कूल गोमती नगर लखनऊ में यह संगोष्ठी रविवार को संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश भर से प्रत्येक जनपदों से सैकड़ों की संख्या में महिला शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी नई शिक्षा नीति एवं निपुण भारत विषयों पर आधारित थी। इसमें बेसिक स्कूलों की अध्यापन शैली एवं सकारात्मक परिवर्तन पर सभी ने ध्यानाकर्षण कराते हुए परिषदीय विद्यालयों विभिन्न पहलुओं पर चर्चा पर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता व नेतृत्व कर रही प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा विभाग में महिला शिक्षिकाओं की संख्या सर्वाधिक 75 प्रतिशत है। महिला शिक्षिकाओं ने परिषदीय विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए सर्वाधिक बेहतर कार्य किए हैं। आज महिला शिक्षिकाओं के नेतृत्व वाले विद्यालयों की गुणवत्ता एवं शिक्षण कार्य के साथ विद्यालय की खूबसूरती अलग ही नजर आती है। विद्यालय में अनुशासन से लेकर पढ़ाई का स्तर सर्वाधिक अच्छा है। ऐसे विद्यालय के बच्चे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर हम सभी का नाम ऊंचा कर रहे हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प योजना के माध्यम काफी विकास किया गया। आज परिषदीय विद्यालय किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा परिषदीय स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के रूप में भी संचालित किए जा रहे हैं। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में बेसिक विभाग की महिला शिक्षकों का नेतृत्व बेहतरीन ढंग से किया जाता है। उनके द्वारा सदैव सरकार की विचारधारा के साथ मिलकर कार्य करने की योजना रहती है।