जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंडिया हार गई है। इंडिया ने मैच की आखिरी पारी में 192 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 1999 के बाद पहली इंडिया को चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा है।
इंडिया 2017 के बाद से अपने घर में कोई टेस्ट नहीं हारी थी, लेकिन इंग्लैंड ने तमाम समीकरण बदलकर रख दिए हैं। इंग्लैंड के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। इंडिया को इंडिया में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड करिश्मा करने में कामयाब रहा है।
ENGLAND WIN 🎉
An all-round performance by the visitors has given them a 227-run victory over India.
The lead the four-test series 1-0!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/luS7HAcWIm
— ICC (@ICC) February 9, 2021
1999 के बाद पहली इंडिया को चेन्नई में हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया 2017 के बाद से अपने घर में कोई टेस्ट नहीं हारी थी, लेकिन इंग्लैंड ने तमाम समीकरण बदलकर रख दिए हैं। इंग्लैंड के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। इंडिया को इंडिया में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड करिश्मा करने में कामयाब रहा है।
चेन्नई टेस्ट में इंडिया के हिस्से करारी हार आई है। इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 227 रन से गंवा दिया है। 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया की पूरी टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत की ओर से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली। शुभमन गिल 50 रन बनाने में कामयाब रहे। इंग्लैंड के लिए लीच ने चार, एंडरसन ने दो और स्टोक्स, आर्चर, बैस को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया है। यह इंग्लैंड की विदेशी धरती पर सबसे बेहतरीन जीत में से एक होगी। इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराकर लौटी है, लेकिन चेन्नई में 1999 के बाद पहली बार इंडिया हार के कगार पर खड़ी है। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए।
Ben Stokes has cleaned up Virat Kohli 👀
The India captain departs for 72.
England just need two now!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/bf2WfOEywh
— ICC (@ICC) February 9, 2021
इंडिया ने नौवां विकेट गंवा दिया है। नदीम बिना खाता खोले ही लीच का शिकार बन गए। लीच इस पारी में चार विकेट ले चुके हैं। इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन है। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। इशांत शर्मा का साथ देने के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं।
इंडिया की हार लगभग तय हो चुकी है। इंडिया ने 7 विकेट सिर्फ 175 रन पर गंवा दिए हैं। इंग्लैंड चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है। इंग्लैंड की जीत में अब सिर्फ विराट कोहली रोड़ा बनकर खड़े हुए हैं। विराट कोहली 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लीच ने विराट कोहली और अश्विन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को तोड़ दिया है। अश्विन आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं। इंडिया ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। इंडिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 171 रन है। विराट कोहली 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंडिया की हार लगभग तय हो चुकी है।
विराट कोहली और आर अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है। इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन है। विराट कोहली 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। अश्विन ने इस पार्टनरशिप में 9 रन का योगदान दिया है।
विराट कोहली काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली ने 58 रन बनाए हैं। इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन है, लेकिन अब मैच इंडिया की पकड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुका है। इंडिया को मैच बचाने के लिए 50 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी करने की जरूरत है जो कि चेन्नई की इस पिच पर बेहद ही मुश्किल काम है।
24th Test fifty for Virat Kohli.
Can he help India save the Test?#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/Hoh6xL8wN2
— ICC (@ICC) February 9, 2021
लंच ब्रेक के बाद आधे घंटे का खेल हो चुका है। विराट कोहली और अश्विन संभलकर खेल रहे हैं। इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन है। इंग्लैंड ने गेंदबाजी में बदलाव किया है। बेन स्टोक्स को दूसरी पारी में पहली बार गेंदबाजी पर लाया गया है।