जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को भारत के सामने विश्व कप में अब इंग्लैंड की चुनौती है। टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की नजर लगातार छठी जीत पर है तो इंग्लैंड की टीम वापसी करने के लिए उतरेगी।
विश्व कप में इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उसे पिछली जीत 2003 में मिली थी। उसके बाद से टूर्नामेंट में भारत अब तक इंग्लैंड को नहीं हरा पाया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप में अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने चार अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया को तीन मैचों में ही जीत मिली है। एक मुकाबला टाई हुआ है।
भारत 1983, 1999 और 2003 में जीता है। वहीं, इंग्लैंड ने 1975, 1987, 1992 और 2019 में जीता है। 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। टीम इंडिया इस मैच में 2019 विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।
भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। वह जीत के क्रम को बरकरार रखने के लिए लखनऊ में उतरेगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड की बात करें तो गत विजेता टीम की हालत खराब है। उसका कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। यहां तक कि गेंदबाज भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।
इस कारण इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ मैचों से दो-तीन बदलावों के साथ उतर रही है। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। उसके बाद उसने बांग्लादेश को हराकर वापसी की, लेकिन फिर हार का क्रम शुरू हुआ। उसे अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हरा दिया।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।