Tuesday, April 15, 2025
- Advertisement -

Indira Ekadashi: कल मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, लक्ष्मी नारायण को ये तीन फूल चढ़ाकर करें प्रसन्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एकादशी व्रत को हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा व्रत मन जाता है। आश्विन माह में आने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां कम हो जाती हैं और खुशियां आती हैं। इस बार एकादशी 28 सितंबर को मनाई जा रही है। इस एकादशी पर अगर आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को विशेष फूल चढ़ाएंगे तो आपको भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। तो आइए जानते हैं लक्ष्मी नारायण को कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।

गुलाब का फूल

भगवान विष्णु को भी गुलाब प्रिय हैं और गुलाब की खुशबू मन को शांत भी करती है, ऐसे में एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गुलाब चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होती है। इंदिरा एकादशी के दिन आपको गुलाब के फूल जरूर चढ़ाने चाहिए। इसके साथ ही यह फूल अर्पित करने से आपको अपने पितरों का आशीर्वाद मिलेगा और पितृ दोष से भी मुक्ति मिलेगी।

सफेद फूल

सफेद फूल को शांति का प्रतीक माना जाता है और यह भगवान विष्णु के हृदय के भी बहुत करीब है। मान्यता है कि यदि श्रीहरि सफेद फूल अर्पित करें तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। साथ ही सफेद फूल चढ़ाने से मन शांत होता है। खासतौर पर अगर आप इंदिरा एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण को सफेद फूल चढ़ाएंगे तो आपको आशीर्वाद मिलेगा और आपका जीवन खुशहाल रहेगा। यह सफेद फूल सफेद गुलाब, चमेली, रात रानी या सदाबहार कुछ भी हो सकता ही।

कमल का फूल

आपने कमल का फूल लिए हुए देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की तस्वीर या मूर्ति जरूर देखी होगी। ऐसा कहा जाता है कि लक्ष्मी और नारायण को यह फूल बहुत प्रिय है। पुराणों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय श्रीहरि कमल के फूल पर बैठे थे। ऐसे में अगर आप एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को कमल अर्पित करेंगे तो आपको पापों से मुक्ति मिलेगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? पुलिस ने दी तीन दिन की मोहलत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: हर उम्र पर मंडरा रहा हार्ट अटैक का साया, मोटापा बना बड़ा कारण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img