जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मदन मोहन विद्या मंदिर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को एनएएस कॉलेज मेरठ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह के दौरान विश्वविद्यालय प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य वीपी राकेश द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। प्रो.वाई विमला ने स्वयंसेवक सेविकाओं को संदेश दिया कि जब तक जीवन में कुछ सीखते रहेंगे सदैव ऊर्जावान रहेंगे और उस ऊर्जा को हम अच्छे कार्यों में लगाएंगे, वृक्षों की रक्षा करेंगे एवं प्राकृतिक अमूल्य संसाधनों को नष्ट नही होने देंगे। तभी हम कुछ कर सकेगे।
डॉ. वीके अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति की पूजा करना एवं प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करना सभी स्वयंसेवक सेविकाओं का लक्ष्य होना चाहिए। प्राचार्य ने स्वयंसेवक सेविकाओं से कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान की गई गतिविधियों को आप सभी आत्मसात करेंगे और उनका अपने जीवन में सदुपयोग करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वयंसेवक सेविकाओं आशु एवं भारत भूषण द्वारा गीत, चांदनी द्वारा सोलो डांस, आरती गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा मनोहरी नृत्य एवं नारी सशक्तिकरण जैसे विषय पर लघु नाटिका का भावात्मक मंचन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा द्वारा स्वयंसेवक सेविकाओं को संदेश दिया गया कि उनका एकमात्र लक्ष्य समाज की सेवा करना होना चाहिए। संचालन सनी एवं शिवम द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर में डॉ. मालती, डॉ. प्रज्ञा पाठक, डॉ. ललिता यादव, डॉ. चिन्मय चतुर्वेदी, डॉ. संजीव महाजन आदि मौजूद रहे।