- डीएम ने कहा जब तक हम सब साथ हैं कुछ अप्रिय नहीं हो सकता
- कैराना कोतवाली में शांति समिति की बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: शुक्रवार की शाम को कैराना कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम रविंद्र कुमार ने गणमान्य लोगों व धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि शामली जैसे जनपद में काम करने का मौका मिला।
जब तक हम सब एक साथ रहेंगे तब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकती। डीएम ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को कब्रिस्तान के पास होलिका दहन स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को बिजली कटौती न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर हर जगह एंबुलेंस व जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। डीएम ने सुरक्षा संबंधी लोगों से सुझाव भी मांगे।
एसपी अभिषेक ने कहा कि होली का पर्व ऊर्जा का त्योहार होता हैं। त्योहार मनाते समय किसी के साथ जबरदस्ती ना करें। त्योहारों पर शराब का सेवन नहीं करें। त्योहारो पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। एडीएम संतोष कुमार ने कहा कि दिल के मलाल को भुलाकर आपस में प्यार बढ़ाने का त्योहार हैं। जिम्मेदार लोग नवयुवकों को समझाने का काम करें। उन्होंने कहा कि शबे बारात का त्योहार भी मनाया जाना हैं। जिसको लेकर धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, एसडीएम शिव प्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी, एसडीओ ओमप्रकाश बेदी, शगुन मित्तल, मेहरबान, मुरसलीन, आलोक गर्ग, अखलाक प्रधान आदि मौजूद रहे।