- जिला बार एसोसिएशन ने एसडीएम सदर का किया सम्मान
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला बार एसोसिशन ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उप जिलाधिाकरी ने अधिवक्ताओं को सहयोग का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में कलक्ट्रेट परिसर स्थित बार भवन में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला बार अध्य्क्ष बिजेंद्र कुमार एडवोकेट, महासचिव सतेंद्र शर्मा एडवोकेट, दिलशाद एडवोकेट आदि ने ने एसडीएम सदर निकिता शर्मा को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एसडीएम निकिता शर्मा ने कहा कि पीसीएस की परीक्षा पास करते ही पहले शामली जिले में ही उन्होंने अंडर ट्रेनिंग कार्य किया। इसके बाद उन्हें ऊन तहसील का कार्य भार दिया गया। अदालतों में हमेशा अधिवकाओं का सम्मान बना रहेगा। बार और बेच के हमेशा मधुर सम्बंध बने रहेंगे।
इस अवसर पर जिला बार अध्य्क्ष बिजेंद्र एडवोकेट ने अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि अधिकारियों और अधिवकाओं का आपसी तालमेल हमेशा बना रहे। कोर्ट में विचाराधीन वादों का जल्द निस्तारण किया जाय। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सतेंद्र शर्मा ने किया।