Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभूमाफिया और शराब माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश

भूमाफिया और शराब माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश

- Advertisement -
  • आयुक्त और आईजी ने ली कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक
  • आगामी त्योहार को लेकर अवैध शराब पर रखी जाये कड़ी निगरानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गुरुवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या शराब माफिया, समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स केन्सीलेशन, भूमि विवाद का चयन कर प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई करें।

11 16

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्रवाई चलती रहे। आईजी ने कहा कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब पर निगरानी रखी जाये तथा ऐसे होटल जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाये। सरकारी जमीन पर काबिज लोगों का चिन्हांकन करें तथा उनसे विक्रेता की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रवीणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments