Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

यूपी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की लिस्ट जारी

  • 130 सदस्यों की प्रदेश की टीम घोषित, मेरठ से कुल 4 नाम, कई के चेहरे मुरझाए
  • प्रदेश कार्यकारिणी में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव
  • आधे से अधिक नये पदाधिकारियों को अजय राय की टीम में जगह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बहुप्रतीक्षित सूची शनिवार देर शाम जाती कर दी गई। कमेटी में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव बनाए गए हैं। मेरठ से चार लोगों को कमेटी में जगह मिली है। इनमें अहमद हमीद कोकब को महासचिव जबकि योगी जाटव, रंजन शर्मा और विशाल वशिष्ठ को सचिव बनाया गया है। हालांकि कुछ कांग्रेसी अहमद हमीद को बागपत और विशाल वशिष्ठ को गौतमबुद्धनगर के खाते में गिन रहे हैं। सूची जारी होने के बाद मेरठ में कई कांग्रेसियों के चेहरे मुरझा गए हैं।

पिछले काफी समय से कमेटी में स्थान पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे कई युवा कांग्रेसियों से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसियों तक के नाम सूची से गायब हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार मेरठ से जो पदाधिकारी बनाए गए हैं। उनमें से कुछ के नाम का विरोध भी हो रहा है। खासकर हाल ही में जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बात की पूरी उम्मीद थी कि वरिष्ठ कांग्रेसी डा. यूसुफ कुरैशी और डा. प्रदीप अरोड़ा को इस कमेटी में स्थान मिलेगा, लेकिन दोनों का नाम सूची से गायब है। उधर, युवा कांग्रेसियों में पूर्व पीसीसी एम इमरान भी भाग दौड़ में लगे थे, लेकिन वह भी खाली हाथ रहे।

नई टीम 130 सदस्यों की होगी। हालांकि ओवरआॅल प्रदेश कमेटी की बात करें तो हाईकमान ने सामाजिक समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की है। अजय राय की इस टीम में आधे से अधिक नए पदाधिकारी को जगह दी गई है। जो नई कमेटी घोषित की गई है। उनमें 67 फीसदी पदाधिकारियो की उम्र 50 वर्ष से नीचे है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी युवाओं पर ज्यादा तवज्जो दे रही है। कमेटी में अति पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समाज को भी प्रमुखता से जगह दी गई है।

दिसम्बर के पहले सप्ताह में होगी कमेटी की पहली बैठक

पीसीसी के संगठन सचिव अनिल यादव ने बताया की नई कमेटी की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार मिशन 2024 को मद्देनजर रखते हुए पहली ही बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों को कुछ टारगेट भी सौंप जा सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img