Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliग्रामों के विकास की योजना तैयार करने के दिए निर्देश

ग्रामों के विकास की योजना तैयार करने के दिए निर्देश

- Advertisement -
  • डीएम ने ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक की

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जन योजना अभियान के आयोजन तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत 11वीं अनुसूची में उल्लिखित 29 विषयों को शामिल कर ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), क्षेत्र पंचायत द्वारा ब्लाक पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) तथा जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अािकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उक्त के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में आगामी 8 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रथम बैठक तथा 25 नवंबर से 30 नवंबर तक द्वितीय बैठकों का आयेजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आगामी ग्राम पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना तैयार कर, कार्यान्वित करायें जाने को लेकर निर्देश दिए। बैठक में जिलाािकारी ने समस्त अािकारीगणो को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) ससमय ई-स्वराज पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पंचायत राज अािकारी नंदलाल, उप कृषि निदेशक डा. शिवकुमार केसरी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments