Tuesday, September 26, 2023
HomeWorld Newsइंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन

इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि गॉर्डन मूर अमेरिका की  सिलिकॉन वैली और टेक्नोलॉजी कंपनी इन्टेल कारपोरेशन के सेह संस्थापक थे। इन्होने 1968 में रोबर्ट नॉयस से साथ पार्टनरशिप में इन्टेल की कंपनी बनाई थी।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments