- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: पुलिस सत्यापन कराए बगैर किसी व्यक्ति को किराएदार रखना महंगा पड़ सकता है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने नगर और सुल्तानपुर में अभियान चलाकर ऐसे पांच मकान मालिकों के ख़िलाफ़ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर घरेलू कामगारों और किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निरंतर जानकारी देने के बावजूद कई मकान मालिक किराएदारों का सत्यापन नहीं करा रहे हैं। पुलिस अब ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में लक्सर बाज़ार चौकी प्रभारी विपिन कुमार और सुलतानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने लक्सर और सुलतानपुर में सत्यापन अभियान चलाते हुए 30 से अधिक किराएदारों का सत्यापन किया।
इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले पांच मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दस-दस हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया। चौकी प्रभारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- Advertisement -