Tuesday, October 3, 2023
HomeUttar Pradesh Newsउद्योग बंधु की मीटिंग में फिर गूंजा नाला सफाई का मामला

उद्योग बंधु की मीटिंग में फिर गूंजा नाला सफाई का मामला

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्ष में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईआईए चैप्टर शामली के चेयरमैन आशीष जैन और निवर्तमान चेयरमैन अनुज गर्ग ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंद नाले का मामला उठाया। साथ ही, नाले की सफाई की पुरजोर मांग की।

इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नाला सफाई के लिए एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उद्योग बंधुओं ने दिल्ली रोड पर खस्ताहाल सड़क और पुलिया निर्माण की मांग की। इसके अलावा प्रशासन की ओर से सितंबर माह में जनपद में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने पर भी चर्चा हुई।

15 32

इस दौरान व्यापारी नेता अंकित कोयल ने हाथ वाले दिव्यांगों के लिए चम्मच फैक्ट्री में उद्योग के कुछ विकल्प सुझाए। मीटिंग में आईआईए चैप्टर शामली के चेयरमैन आशीष जैन, निवर्तमान चेयरमैन अनुज गर्ग, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष अभिनव बंसल, अंकित गोयल, सुधीर कुमार समेत काफी उद्यमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments