Thursday, September 28, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsअपने वैवाहिक जीवन पर बोले जैकी श्रॉफ, कहा-वह फोन करके चेक...

अपने वैवाहिक जीवन पर बोले जैकी श्रॉफ, कहा-वह फोन करके चेक…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के अभिनय से हर कोई वाकिफ है। उनकी एक्टिंग से लोग बहुत इंमप्रेस है। जेकी श्रॉफ दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

05 20

लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से अभिनेताओं के विवाहेतर संबंध यानि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा सुनने को मिली है। लेकिन अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है। तो आज हम इस विषय पर जानते हैं कि, इस पर क्या कहते हैं एक्टर जैकी।

04 25

बताया जा रहा है, कि हाल-फिलहाल में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी से पूछा गया कि क्या कभी उनकी पत्नी उन पर शक नहीं करती हैं। इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी पत्नी आयशा उन पर बहुत विश्वास करती है।

06 24

पत्नी को विश्वास था कि पति कहीं नहीं जाएगा और लौटकर घर को ही वापस आएगा। जैकी ने कहा, ‘वह मुझे बहुत अच्छी तरह से जानती है। इंडस्ट्री की बेहतरीन हीरोइनों के साथ मैं इतने साल से काम कर रहा हूं और बाहर भी गया हूं, लेकिन आयशा ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया। कभी-कभी हम ऊटी, कश्मीर में होते हैं।

07 24

साथ ही वह बोले कि, उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं पूछा। उन्हें इन बातों से फर्क ही नहीं पड़ता। वह कभी फोन करके चेक नहीं करती थी कि मैं कहां हूं। उन्हें पता है कि मैं बाहर गया हूं काम पर और घर वापस लौट आऊंगा।’

08 23

दूसरी ओर वह बोले की ‘मेरी अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया, टीना अंबानी जी, जूही चावला, मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ दोस्ती है। जब हम मिलते हैं तो अच्छी तरह से बात करते हैं, लेकिन बाहर मैं सिर्फ डैनी के साथ जाता हूं। वह मेरा बहुत करीबी दोस्त है। कभी-कभी मैं अनिल के साथ जाता हूं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments